💖 Mohabbat Shayari in Hindi 💖
दिल से निकली हुई मोहब्बत की बातें, जो हर आशिक़ के दिल को छू जाएँ 😍
🌹 Shayari 1
तुम्हारी एक मुस्कान पर हम
अपनी सारी दुनिया लुटा देंगे 😘
बस एक बार कह दो,
हम सिर्फ़ तुम्हारे हैं 💕
🌸 Shayari 2
मोहब्बत का कोई सबूत नहीं होता 💖
बस दिल धड़कना बंद नहीं करता
जब सामने तुम होते हो 😍
💞 Shayari 3
तुम्हें पाकर ऐसा लगा ✨
जैसे अधूरी दुआ मुकम्मल हो गई 🙈
अब और कुछ भी नहीं चाहिए 💕
🌷 Shayari 4
मोहब्बत नाम है सुकून का 💓
वरना साँसें तो हर कोई लेता है
पर ज़िंदा कोई-कोई होता है 😌
❤️ Shayari 5
मेरी हर सुबह की वजह तुम हो ☀️
मेरी हर रात का ख्वाब तुम हो 🌙
और मेरी हर दुआ में
सिर्फ़ तुम्हारा नाम है 💖
🌹 Shayari 6
तुम साथ हो तो डर कैसा 😍
तुम पास हो तो ग़म कैसा 💞
बस यूँ ही थामे रखना मेरा हाथ 🤝
💘 Shayari 7
मोहब्बत सिखा देती है 💖
सब्र करना, एहसास करना
और किसी एक को ही
अपनी पूरी दुनिया मान लेना 🌍
🌸 Shayari 8
तेरी आदत सी हो गई है मुझे 😍
हर बात में तेरा ख्याल आता है 💭
अब तुझसे दूर रहना
मेरे बस में नहीं 💔
💞 Shayari 9
तू मिले या ना मिले 💕
ये मुक़द्दर की बात है
पर तुझे चाहना तो
मेरी ज़िद बन चुकी है 😌
❤️ Shayari 10
मोहब्बत वही है 💖
जिसमें शिकायत कम
और एक-दूसरे की फिक्र ज़्यादा हो 🫶
✨ ऐसी ही और मोहब्बत भरी शायरी पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें ✨
