technology लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
technology लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 27 जनवरी 2021

अब आप भेज सकते हैं whatsapp में 5 से ज्यादा लोगों को एक साथ मैसेज जाने कैसे -

अब आप भेज सकते हैं whatsapp में 5 से ज्यादा लोगों को एक साथ मैसेज जाने कैसे -

https://amzn.to/3A1MYZ1

Technical Noor -  अब आप अपने व्हाट्सएप्प से 5 लोगों से ज्यादा लोगों तक अपना कोई भी मैसेज सेंड कर सकते हैं ! जबकि पहले आप व्हाट्सअप से किसी भी 5 लोगों को ही मैसेज कर सकते थे पर अब आप एक साथ 5 लोगों से ज्यादा को मैसेज कर सकते हैं ! 

जाने पूरा तरीका --

1.  सबसे पहले आप को अपना व्हाट्सएप्प ऑपेन करना होगा !

2. व्हाट्सएप्प को ऑपेन करने के बाद आपको तीन डॉट पर क्लिक करना होगा !       

3. तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन मिलेगा जिसमें दूसरे नम्बर पर आपको New Broadcast का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है ! 


4. New broadcast पर क्लिक करने के बाद आपको  आपके सभी व्हाट्सएप्प contect number मिल जाएगा ! अब आपको जिस जिस नंबर पर मैसेज एक साथ भेजना है अब आप उस नंबर को सेलेक्ट कर लें 

सेलेक्ट करने के बाद अब आप टिक मार्क पर क्लिक करें फिर आप के सामने एक नया चैट टैब ऑपेन हो जाएगा अब आप जोप भी लिखना चाहते हैं वो लिखें फिर सेंड कर दें आपके सेंड करने से सभी नंबर पर एक साथ मैसेज चले जाएगा ! 

(आपको मेरा पोस्ट कैसा लगा कॉमेंट में जरूर बताएं)

  पोस्ट को पढ़ने के लिए thanks

 ( note- प्लीज फॉलो करें हमें औऱ अपने दोस्तों को शेयर भी जरूर करें सुक्रिया )

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

अब आप अपने whatsapp से किसी को भी मैसेज schedule कर के भेज सकते हैं

अब आप अपने whatsapp से किसी को भी मैसेज schedule कर के भेज सकते हैं 


Technical Noor :-  अब आप को व्हाट्सएप्प से मैसेज किसी को करने के लिए रात को जागने की जरूरत नही है ! अब आप व्हाट्सएप्प से जब चाहेंगे तब आप का मैसेज आप के friend के पास पहुँच जाएगा ! इसके लिए अपको एक थर्ड-पार्टी एप्पलीकेशन का इस्तेमाल करना होगा ! उस एप्पलीकेशन का नाम SKEDit है! इसे आप को अपने मोबाइल के प्लेस्टोर से इनस्टॉल करना होगा ! इनस्टॉल करने के बाद आपको कुछ सेटिंग करना होगा जो आपको नीचे बताया गया है --


1.skedit को इनस्टॉल करने के बाद उसे पहले आप ऑपेन करें  

2. अब आपको नीचे create account पर क्लिक करें और फिर आपको अपना नाम, ईमेल, फिर एक पासवर्ड डालना होगा फिर नीचे create account पर क्लिक करें !

3. अब आपको नीचे एक ऑप्शन send verification कोड का ऑप्शन मिलेगा  उस पर आप क्लिक करें फिर आपके ईमेल पर एक कोड मिलेगा आप उसे verify code पर डालदें ! 

4. verify कोड डालने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन मिलेगा उसमें नीचे whatsapp का ऑप्शन होगा आपको उसी में क्लिक करना होगा  फिर नीचे done के ऑप्शन पर क्लिक करें !

5. आप को फिर whatsapp के आइकॉन पर क्लिक करें 


6. फिर आपको दो ऑप्शन मिलेगा यहां पर आपको पहले वाले ऑप्शन ENABLE ACCESSIBILITY पर क्लिक करें  ! 

7. अब आपको स्क्रीन रीडर पर क्लिक करना होगा फिर आपको ऊपर voice assistant को enable कर देना होगा उसके लिए से परमिशन माँगा जाएगा उसे आपको ALLOW कर देना होगा ! 

8. अब आपको back  accessibility में आना होगा फिर आपको नीचे की तरफ एक ऑप्शपन  installed services  का मिलेगा उस पर आप को क्लिक करना होगा फिर आपको skedit को on कर देना होगा ! 


9. अब आपको एक बार फिर से back आना होगा अब आप जिसे भी मैसेज भेजना चाहते हैं उसका contect number डालें  फिर अब आप जो मैसेज लिखना चाहते हैं वो लिखे  लिखने के बाद आपको नीच डेट और टाइम आपको सेट करने होगा  फिर ऊपर टिक मार्क कर दे फिर आपका मैसेज जिस टाइम ओर डेट में भेजना है वो सेंड हो जाएगा !   

सोमवार, 14 दिसंबर 2020

Whatsapp से अब आप किसी को भी पैमेंट कर सकते हैं जाने पूरा तरीका (With Whatsapp you can now pay anyone, the whole way ) --:

Whatsapp से अब आप किसी को भी पैमेंट कर सकते हैं जाने पूरा तरीका -: 


टेक्निकल नूर (Technical Noor)-:  paytm, phone पे और google pay के बाद अब व्हाट्सएप ने भी पैमेंट का ऑप्शन दे दिया है ! ये व्हाट्सएप पैमेंट का ऑप्शन अभी सभी iphone और android में आ गया है ! इसे चेक करने के लिए आप अपने व्हाट्सएप को ओपन कीजिये फिर राइट साइट के तीन डॉट के ऑप्शन पर


क्लिक कीजिए ! आपको वहां पर आपको कुछ ऑप्शन दिखेगा उसी ऑप्शन के नीचे आपको पैमेंट का भी ऑप्शन मिलेगा!  अगर आपको वहाँ पर पैमेंट का ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आप अपने व्हाट्सएप को update कर लें! फिर आपको पैमेंट का ऑप्शन मिल जाएगा ! अगर आपको फिर भी पैमेंट का ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आप हमारे व्हाट्सएप नंबर (9892647331) पर sms करें !


मैं आपको आपके व्हाट्सएप पर पैमेंट का notify send कर दूँगा ! या फिर आप के अगर किसी दोस्त के मोबाइल में ये पैमेंट का ऑप्शन आया है तो आप उनको बोलो वो आपके व्हाट्सएप में पैमेंट का notify सेंड करे फिर आपके मोबाइल में सेटअप का ऑप्शन आएगा ! अब आप सेटअप पर क्लिक करके आपको अपना बैंक का नाम को सेलेक्ट करना होगा ! पर याद रहे आपके व्हाट्सएप नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए ! जब आप बैंक के नाम को सेलेक्ट कर लेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा और वो ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन कर लेगा  फिर आपको done पर क्लिक करना है फिर आपके व्हाट्सएप में भी पैमेंट का ऑप्शन आ जाये गा ! अगर आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉन्टेक्ट भी कर सकते हैं ! 

                by-  (नूर आलम अंसारी)

व्हाट्सएप फॉलो me

With Whatsapp you can now pay anyone, the whole way -

Technical Noor: - After paytm, phone pay and google pay, now WhatsApp has also given payment option! This WhatsApp payment option has just arrived on all iphone and android! To check this, you open your WhatsApp, then on the option of three dot on the right site Click! You will see some option there, under the same option you will also get a payment option! If you are not getting the payment option there, then update your WhatsApp! Then you will get a payment option! If you still do not get the payment option, then sms on our Whatsapp number (9892647331)! I will notify you of the payment on your WhatsApp! Or if your friend has this payment option in a friend's mobile, then you tell them to notify the payment in your WhatsApp, then the setup option will come in your mobile! Now you have to select your bank name by clicking on setup! But remember your WhatsApp number should be linked to your bank account! When you select the name of the bank, an OTP will come on your mobile number and it will do automatic verification, then you have to click on done, then the payment option will come in your WhatsApp too! If you want more information, you can contact us too! by- (Noor Alam Ansari) Whatsapp follow me

रविवार, 13 सितंबर 2020

अब कोई नहीं देख पायेगा आपकी facebook ब्राउज़िंग हिस्ट्री -(Now no one will be able to see your facebook browsing history )

अब कोई नहीं देख पायेगा आपकी facebook ब्राउज़िंग हिस्ट्री -


Technical Noor-

अब आपकी facebook ब्राउज़िंग हिस्ट्री कोई नहीं देख सकता है के आपने facebook में किया-किया सर्च किया है इस तरह से करें उसे डिलीट के किसी को पता भी नही चलेगा !

इस तरह करें setting ;-


  1. सबसे पहले आपको अपना फेसबुक अकाउंट को ओपन करना होगा। 

  2. अब आप facebook के मेनू को ओपन करें। 

  3. facebook menu को ओपन करने के बाद आपको setting का आइकॉन दिखेगा आप उस पर क्लिक करें। 

  4. सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे के तरफ your facebook information में off-facebook activity का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें 

  5.  Off-Facebook Activity पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ आपको Manage your off-facebook activity का ऑप्शन मिलेगा और उसके नीचे एक Clear history का ऑप्शन मिलेगा उस पर आप को क्लिक करना होगा 

  6. Clear history पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा उस पेज के नीचे दो ऑप्शन होगा एक clear history और दूसरा cancel का आपको clear history पर क्लिक करना है clear history पर क्लिक करते ही आपकी facebook की brausing history सारी डिलीट हो जाएगा !

(अगर आपको फेसबुक से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें sms or कमेन्ट करके बता सकते हैं )

   ----नूर आलम अंसारी

   please follow me

(In English )

Now no one will be able to see your facebook browsing history -

Now no one can see your facebook browsing history that you have done in facebook search, do it in such a way that no one will know about deleting it! Do like this setting; - 1. First of all, you have to open your Facebook account. 2. Now open the facebook menu. 3. After opening the facebook menu, you will see the icon of the setting, click on it. 4.After clicking on Settings, you will have the option of off-facebook activity in your facebook information at the bottom. 5. After clicking on Off-Facebook Activity, at the bottom you will get the option of Manage your off-facebook activity and below that you will get a clear history option, you will have to click on it. 6. After clicking on clear history, a page will open in front of you, there will be two options at the bottom of that page, one is to clear history and second you have to click on clear history. By clicking on clear history, your facebook brausing history will be deleted! (If you want any information related to Facebook, you can tell us by sms or comment) ---- Noor Alam Ansari please follow me

छोटे कदम, बड़ी मंज़िल

छोटे कदम, बड़ी मंज़िल भाग 1: सपना और सच्चाई किसी छोटे से गाँव में एक लड़का रहता था— अर्जुन । वह गरीब था लेकिन उसके सपने बड़े थे।...