skedit लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
skedit लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

अब आप अपने whatsapp से किसी को भी मैसेज schedule कर के भेज सकते हैं

अब आप अपने whatsapp से किसी को भी मैसेज schedule कर के भेज सकते हैं 


Technical Noor :-  अब आप को व्हाट्सएप्प से मैसेज किसी को करने के लिए रात को जागने की जरूरत नही है ! अब आप व्हाट्सएप्प से जब चाहेंगे तब आप का मैसेज आप के friend के पास पहुँच जाएगा ! इसके लिए अपको एक थर्ड-पार्टी एप्पलीकेशन का इस्तेमाल करना होगा ! उस एप्पलीकेशन का नाम SKEDit है! इसे आप को अपने मोबाइल के प्लेस्टोर से इनस्टॉल करना होगा ! इनस्टॉल करने के बाद आपको कुछ सेटिंग करना होगा जो आपको नीचे बताया गया है --


1.skedit को इनस्टॉल करने के बाद उसे पहले आप ऑपेन करें  

2. अब आपको नीचे create account पर क्लिक करें और फिर आपको अपना नाम, ईमेल, फिर एक पासवर्ड डालना होगा फिर नीचे create account पर क्लिक करें !

3. अब आपको नीचे एक ऑप्शन send verification कोड का ऑप्शन मिलेगा  उस पर आप क्लिक करें फिर आपके ईमेल पर एक कोड मिलेगा आप उसे verify code पर डालदें ! 

4. verify कोड डालने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन मिलेगा उसमें नीचे whatsapp का ऑप्शन होगा आपको उसी में क्लिक करना होगा  फिर नीचे done के ऑप्शन पर क्लिक करें !

5. आप को फिर whatsapp के आइकॉन पर क्लिक करें 


6. फिर आपको दो ऑप्शन मिलेगा यहां पर आपको पहले वाले ऑप्शन ENABLE ACCESSIBILITY पर क्लिक करें  ! 

7. अब आपको स्क्रीन रीडर पर क्लिक करना होगा फिर आपको ऊपर voice assistant को enable कर देना होगा उसके लिए से परमिशन माँगा जाएगा उसे आपको ALLOW कर देना होगा ! 

8. अब आपको back  accessibility में आना होगा फिर आपको नीचे की तरफ एक ऑप्शपन  installed services  का मिलेगा उस पर आप को क्लिक करना होगा फिर आपको skedit को on कर देना होगा ! 


9. अब आपको एक बार फिर से back आना होगा अब आप जिसे भी मैसेज भेजना चाहते हैं उसका contect number डालें  फिर अब आप जो मैसेज लिखना चाहते हैं वो लिखे  लिखने के बाद आपको नीच डेट और टाइम आपको सेट करने होगा  फिर ऊपर टिक मार्क कर दे फिर आपका मैसेज जिस टाइम ओर डेट में भेजना है वो सेंड हो जाएगा !   

छोटे कदम, बड़ी मंज़िल

छोटे कदम, बड़ी मंज़िल भाग 1: सपना और सच्चाई किसी छोटे से गाँव में एक लड़का रहता था— अर्जुन । वह गरीब था लेकिन उसके सपने बड़े थे।...