वो मेरे ज़ख्म पर मरहम लगाकर चली गई,
और मैं उसके दिए नए ज़ख्म में उलझा रह गया…
---
2.
जिसे दिल से चाहा था, वही दिल तोड़कर चला गया,
किस्मत भी कितनी बेरहम है, हर खुशी छीनकर चला गया…
---
3.
हम तो आज भी वहीं खड़े हैं उसके इंतज़ार में,
उसे आगे बढ़ने की इतनी जल्दी थी कि पीछे मुड़कर देखा तक नहीं…
---
4.
कभी हँसते थे हम उसके साथ, आज बिना आँसू के रह नहीं पाते,
मोहब्बत भी अजीब है, मिल जाए तो किस्मत, खो जाए तो आदत बन जाती है…
---
5.
सुनो, तुम दर्द देना भी सीख गए हो बड़े सलीके से,
न आवाज़ होती है, न शिकायत… बस दिल रोता रहता है।
---
6.
कभी-कभी टूटा हुआ दिल इंसान को ऐसे बदल देता है,
कि फिर मुस्कुराने में भी डर लगता है…
---
7.
किसी से दिल लगाना आसान है,
पर टूट जाने के बाद संभल पाना बहुत मुश्किल…
---
8.
वो हमें छोड़कर चली गई, यह ग़म नहीं,
ग़म यह है कि उसे जाते हुए मैं रोक भी न पाया…
---
9.
मोहब्बत में चोट सबसे ज़्यादा वहीं देता है,
जिसे हम अपने सबसे करीब समझते हैं…
---
10.
कहते हैं वक्त हर दर्द को भर देता है,
शायद मेरा वक्त अभी आया ही नहीं…