dard bhari shayari hindi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
dard bhari shayari hindi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 27 नवंबर 2025

💔 दर्द वाली शायरी – दिल को छू लेने वाली 10 Dard Shayari

1.

वो मेरे ज़ख्म पर मरहम लगाकर चली गई,
और मैं उसके दिए नए ज़ख्म में उलझा रह गया…

---

2.

जिसे दिल से चाहा था, वही दिल तोड़कर चला गया,
किस्मत भी कितनी बेरहम है, हर खुशी छीनकर चला गया…


---

3.

हम तो आज भी वहीं खड़े हैं उसके इंतज़ार में,
उसे आगे बढ़ने की इतनी जल्दी थी कि पीछे मुड़कर देखा तक नहीं…


---

4.

कभी हँसते थे हम उसके साथ, आज बिना आँसू के रह नहीं पाते,
मोहब्बत भी अजीब है, मिल जाए तो किस्मत, खो जाए तो आदत बन जाती है…


---

5.

सुनो, तुम दर्द देना भी सीख गए हो बड़े सलीके से,
न आवाज़ होती है, न शिकायत… बस दिल रोता रहता है।


---

6.

कभी-कभी टूटा हुआ दिल इंसान को ऐसे बदल देता है,
कि फिर मुस्कुराने में भी डर लगता है…


---

7.

किसी से दिल लगाना आसान है,
पर टूट जाने के बाद संभल पाना बहुत मुश्किल…


---

8.

वो हमें छोड़कर चली गई, यह ग़म नहीं,
ग़म यह है कि उसे जाते हुए मैं रोक भी न पाया…


---

9.

मोहब्बत में चोट सबसे ज़्यादा वहीं देता है,
जिसे हम अपने सबसे करीब समझते हैं…


---

10.

कहते हैं वक्त हर दर्द को भर देता है,
शायद मेरा वक्त अभी आया ही नहीं…


Sankranti Special Shayari 2026 | मकर संक्रांति पर दिल छू लेने वाली 10 खूबसूरत शायरी 🪁 | Happy Sankranti Quotes in Hindi

🎉 Sankranti Special Shayari 2026 | मकर संक्रांति पर दिल छू लेने वाली 10 खूबसूरत शायरी 🪁  | Happy Sankranti Quotes in Hindi 🪁 ...