ये एक hindi news blog है। जहाँ आपको art, hindi new, technology, quote, hindi shayeri, गेजेड,story, photography, videography, etc... का new new post update होता है आपके लिए ।
बुधवार, 1 अक्टूबर 2025
📱 टॉप 5 मोबाइल एक्सेसरीज़ जो हर यूज़र को चाहिए – ₹500 के अंदर!
शुक्रवार, 15 जनवरी 2021
अब आप अपने whatsapp से किसी को भी मैसेज schedule कर के भेज सकते हैं
अब आप अपने whatsapp से किसी को भी मैसेज schedule कर के भेज सकते हैं
Technical Noor :- अब आप को व्हाट्सएप्प से मैसेज किसी को करने के लिए रात को जागने की जरूरत नही है ! अब आप व्हाट्सएप्प से जब चाहेंगे तब आप का मैसेज आप के friend के पास पहुँच जाएगा ! इसके लिए अपको एक थर्ड-पार्टी एप्पलीकेशन का इस्तेमाल करना होगा ! उस एप्पलीकेशन का नाम SKEDit है! इसे आप को अपने मोबाइल के प्लेस्टोर से इनस्टॉल करना होगा ! इनस्टॉल करने के बाद आपको कुछ सेटिंग करना होगा जो आपको नीचे बताया गया है --
1.skedit को इनस्टॉल करने के बाद उसे पहले आप ऑपेन करें
2. अब आपको नीचे create account पर क्लिक करें और फिर आपको अपना नाम, ईमेल, फिर एक पासवर्ड डालना होगा फिर नीचे create account पर क्लिक करें !
3. अब आपको नीचे एक ऑप्शन send verification कोड का ऑप्शन मिलेगा उस पर आप क्लिक करें फिर आपके ईमेल पर एक कोड मिलेगा आप उसे verify code पर डालदें !
4. verify कोड डालने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन मिलेगा उसमें नीचे whatsapp का ऑप्शन होगा आपको उसी में क्लिक करना होगा फिर नीचे done के ऑप्शन पर क्लिक करें !
5. आप को फिर whatsapp के आइकॉन पर क्लिक करें
6. फिर आपको दो ऑप्शन मिलेगा यहां पर आपको पहले वाले ऑप्शन ENABLE ACCESSIBILITY पर क्लिक करें !
7. अब आपको स्क्रीन रीडर पर क्लिक करना होगा फिर आपको ऊपर voice assistant को enable कर देना होगा उसके लिए से परमिशन माँगा जाएगा उसे आपको ALLOW कर देना होगा !
8. अब आपको back accessibility में आना होगा फिर आपको नीचे की तरफ एक ऑप्शपन installed services का मिलेगा उस पर आप को क्लिक करना होगा फिर आपको skedit को on कर देना होगा !
9. अब आपको एक बार फिर से back आना होगा अब आप जिसे भी मैसेज भेजना चाहते हैं उसका contect number डालें फिर अब आप जो मैसेज लिखना चाहते हैं वो लिखे लिखने के बाद आपको नीच डेट और टाइम आपको सेट करने होगा फिर ऊपर टिक मार्क कर दे फिर आपका मैसेज जिस टाइम ओर डेट में भेजना है वो सेंड हो जाएगा !
सोमवार, 14 दिसंबर 2020
Whatsapp से अब आप किसी को भी पैमेंट कर सकते हैं जाने पूरा तरीका (With Whatsapp you can now pay anyone, the whole way ) --:
Whatsapp से अब आप किसी को भी पैमेंट कर सकते हैं जाने पूरा तरीका -:
टेक्निकल नूर (Technical Noor)-: paytm, phone पे और google pay के बाद अब व्हाट्सएप ने भी पैमेंट का ऑप्शन दे दिया है ! ये व्हाट्सएप पैमेंट का ऑप्शन अभी सभी iphone और android में आ गया है ! इसे चेक करने के लिए आप अपने व्हाट्सएप को ओपन कीजिये फिर राइट साइट के तीन डॉट के ऑप्शन पर
क्लिक कीजिए ! आपको वहां पर आपको कुछ ऑप्शन दिखेगा उसी ऑप्शन के नीचे आपको पैमेंट का भी ऑप्शन मिलेगा! अगर आपको वहाँ पर पैमेंट का ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आप अपने व्हाट्सएप को update कर लें! फिर आपको पैमेंट का ऑप्शन मिल जाएगा ! अगर आपको फिर भी पैमेंट का ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आप हमारे व्हाट्सएप नंबर (9892647331) पर sms करें !
मैं आपको आपके व्हाट्सएप पर पैमेंट का notify send कर दूँगा ! या फिर आप के अगर किसी दोस्त के मोबाइल में ये पैमेंट का ऑप्शन आया है तो आप उनको बोलो वो आपके व्हाट्सएप में पैमेंट का notify सेंड करे फिर आपके मोबाइल में सेटअप का ऑप्शन आएगा ! अब आप सेटअप पर क्लिक करके आपको अपना बैंक का नाम को सेलेक्ट करना होगा ! पर याद रहे आपके व्हाट्सएप नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए ! जब आप बैंक के नाम को सेलेक्ट कर लेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा और वो ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन कर लेगा फिर आपको done पर क्लिक करना है फिर आपके व्हाट्सएप में भी पैमेंट का ऑप्शन आ जाये गा ! अगर आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉन्टेक्ट भी कर सकते हैं !
by- (नूर आलम अंसारी)
व्हाट्सएप फॉलो me
With Whatsapp you can now pay anyone, the whole way -
Technical Noor: - After paytm, phone pay and google pay, now WhatsApp has also given payment option! This WhatsApp payment option has just arrived on all iphone and android! To check this, you open your WhatsApp, then on the option of three dot on the right site
Click! You will see some option there, under the same option you will also get a payment option! If you are not getting the payment option there, then update your WhatsApp! Then you will get a payment option! If you still do not get the payment option, then sms on our Whatsapp number (9892647331)!
I will notify you of the payment on your WhatsApp! Or if your friend has this payment option in a friend's mobile, then you tell them to notify the payment in your WhatsApp, then the setup option will come in your mobile! Now you have to select your bank name by clicking on setup! But remember your WhatsApp number should be linked to your bank account! When you select the name of the bank, an OTP will come on your mobile number and it will do automatic verification, then you have to click on done, then the payment option will come in your WhatsApp too! If you want more information, you can contact us too!
by- (Noor Alam Ansari)
Whatsapp follow me
मंगलवार, 15 सितंबर 2020
WhatsApp में अपने किस से कितनी बात की है ऐसे पता चलेगा -(You will know how much you have talked to someone in WhatsApp) -
WhatsApp में अपने किस से कितनी बात की है ऐसे पता चलेगा -
आज हम जानेगें के व्हाट्सएप्प के एक ऐसे फीचर्स के बारे में जो शायद आपको मालूम नहीं होगा ! आपने अपने व्हाट्सएप्प में किस से कितना बात किये हैं चाहे वो voice calling हो या video calling हो या फिर chetting हो वो अब आप आसानी से जान सकते हैं ! बस आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा !
1. सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप्प को ओपन करना होगा ।
2. व्हाट्सएप्प को ओपन करने के बाद आपको राइट साइट में तीन डॉट दिखेगा आप उस पर क्लिक करें ।
3. तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद अब आपको राइट साइट में ही नीचे कि तरफ setting का ऑप्शन मिलेगा आप अब उस पर क्लिक करें ।
4. सैटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको अब DATA AND STORAGE USEGE पर क्लिक करना होगा ।
5. अब आपको STOREGE USAGE का ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करें
6. अब आपको यहाँ पर व्हाट्सएप्प यूजर ने कितना storege space ले रखा है आपको वो सब दिखेगा ।
7. अब आपको यहाँ पर contect name पर क्लिक करना होगा जिस contect यूजर की डिटेल्स आप जानना चाहते हैं । जैसे ही आप उस contect name पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस contect यूजर की पूरी डिटेल्स आपके सामने आ जायेगा की आप दोनों ने एक दूसरे से कितना चैटिंग , video calling, voice callig,किया है या फिर फ़ोटो या वीडियो कितना शेयर किया है वो भी मालूम होता ।
(by- noor alam ansari )
please follow me
( IN ENGLISH )
You will know how much you have talked to someone in WhatsApp -
Today we will know about one of the features of WhatsApp that you might not know! How much have you talked to someone in your WhatsApp, whether it is voice calling or video calling or chetting, you can now know easily! Just follow the steps given below!
1. First of all, you have to open your WhatsApp.
2. After opening WhatsApp, you will see three dots in the right site, click on it.
3. After clicking on the three dots, you will now get the option of setting down at the bottom of the right site. Now click on it.
4. After clicking on setting, you now have to click on DATA AND STORAGE USEGE.
5. Now you will get the option of STOREGE USAGE, click on it
6. Now you will see how much storege space has been taken by WhatsApp user here.
7. Now you have to click on the contect name here which details of the contect user you want to know. As soon as you click on that contect name, you will come across the complete details of that contect user, how much chatting, video calling, voice callig, both of you have done to each other or how much they have shared the photo or video. Would have also known.
(by- noor alam ansari)
please follow me
WhatsApp को हैकिंग से कैसे बचाएँ (How to prevent WhatsApp from hacking )
WhatsApp को हैकिंग से कैसे बचाएँ
Technical Noor:- Whatsapp आज कल कौन नही चलाता है ! बच्चों से ले कर बूढ़ों तक सभी whatsapp का इस्तेमाल करते हैं व्हाट्सएप्प के यूजर भी बहुत है अब whatsapp पर हैकिंग का खतरा भी बढ़ रहा है ! whatsapp को सेक्यूर रखने के लिए आपको कुछ सेटिंग है जो आपको फॉलो करना होगा ! इस सेटिंग से आपके व्हाट्सएप्प को कोई भी हैक नही कर सकता है !
Whatsapp में इस तरह से करें सेटिंग -
सबसे पहले आपको अपना whatsapp को ओपन कर लेना है
Whatsapp को ओपन करने के बाद राइट साइट में तीन डॉट दिखेगा उस पर क्लिक करें
तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको राइट साइट में नीचे सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा अब आप उस पर क्लिक कर दें !
सेटिंग में क्लिक करने के बाद आपको account का ऑप्शन मिलेगा उसे ओपन करें
Account को ओपन करने के बाद आपको Two-step verification का ऑप्शन मिलेगा उस पर अब क्लिक करें !
Two-step verification पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर छः अंक का कोई पिन डालना है ! पिन डालने के बाद enable पर क्लिक कर दें क्लिक करने के बाद आपका व्हाट्सएप्प सेक्यूर हो जायेगा ! (By- Noor Alam Ansari ). Please follow me (IN ENGLISH)
रविवार, 13 सितंबर 2020
अब कोई नहीं देख पायेगा आपकी facebook ब्राउज़िंग हिस्ट्री -(Now no one will be able to see your facebook browsing history )
अब कोई नहीं देख पायेगा आपकी facebook ब्राउज़िंग हिस्ट्री -
Technical Noor-
अब आपकी facebook ब्राउज़िंग हिस्ट्री कोई नहीं देख सकता है के आपने facebook में किया-किया सर्च किया है इस तरह से करें उसे डिलीट के किसी को पता भी नही चलेगा !
इस तरह करें setting ;-
सबसे पहले आपको अपना फेसबुक अकाउंट को ओपन करना होगा।
अब आप facebook के मेनू को ओपन करें।
facebook menu को ओपन करने के बाद आपको setting का आइकॉन दिखेगा आप उस पर क्लिक करें।
सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे के तरफ your facebook information में off-facebook activity का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें
Off-Facebook Activity पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ आपको Manage your off-facebook activity का ऑप्शन मिलेगा और उसके नीचे एक Clear history का ऑप्शन मिलेगा उस पर आप को क्लिक करना होगा
Clear history पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा उस पेज के नीचे दो ऑप्शन होगा एक clear history और दूसरा cancel का आपको clear history पर क्लिक करना है clear history पर क्लिक करते ही आपकी facebook की brausing history सारी डिलीट हो जाएगा !
(अगर आपको फेसबुक से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें sms or कमेन्ट करके बता सकते हैं )
----नूर आलम अंसारी
please follow me
(In English )
Now no one will be able to see your facebook browsing history -
Now no one can see your facebook browsing history that you have done in facebook search, do it in such a way that no one will know about deleting it!
Do like this setting; -
1. First of all, you have to open your Facebook account.
2. Now open the facebook menu.
3. After opening the facebook menu, you will see the icon of the setting, click on it.
4.After clicking on Settings, you will have the option of off-facebook activity in your facebook information at the bottom.
5. After clicking on Off-Facebook Activity, at the bottom you will get the option of Manage your off-facebook activity and below that you will get a clear history option, you will have to click on it.
6. After clicking on clear history, a page will open in front of you, there will be two options at the bottom of that page, one is to clear history and second you have to click on clear history. By clicking on clear history, your facebook brausing history will be deleted!
(If you want any information related to Facebook, you can tell us by sms or comment)
---- Noor Alam Ansari
please follow me
शुक्रवार, 11 सितंबर 2020
Whatsapp को बिना ओपन किये मैसेज कैसे भेजें , जाने शॉर्टकट तरीका ,(How to send a message without opening WhatsApp, know the shortcut method ,how to use chat shortcuts - )
Whatsapp को बिना ओपन किये मैसेज कैसे भेजें , जाने शॉर्टकट तरीका : -------
Technical Noor :- Whatsapp एक ऐसा एप्प है जिसे। आज हर कोई इसे यूज़ करता है , चाहे वो बच्चा हो या बूढ़ा ! whatsapp सबसे ज्यादा आज कल वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल बहुत किया जा रहा है , इस लॉकडौन मे छात्र भी अपना होम वर्क भी व्हाट्सएप्प के जरिये ही पूरा कर रहे हैं !
चैट शॉर्टकट का ऐसे करें उपयोग -
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में whatsapp एप्प को ओपन करना होगा !
2. अब आप को उस यूजर का आइकॉन को प्रेस करना होगा जिससे आप सबसे ज्यादा चैटिंग करते हैं !
3. यूजर के आइकॉन को प्रेस करने के बाद आपको राइट साइट में तीन डॉट दिखाई देगा अब आप उस पर क्लिक करें ! क्लिक करने के बाद वहाँ आपको ''ऐड चैट शॉर्टकट'' का आइकॉन दिखेगा
4. ऐड चैट शॉर्टकट के आइकॉन पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे एक add का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपका वो यूजर का whatsapp आपके होम स्क्रीन पर आ जायेगा !
5. अगर आप कभी उस यूजर को होम स्क्रीन से हटाना चाहते हैं तो आप वो भी कर सकते हैं इसके लिए आपको उस होम स्क्रीन चैट पर प्रेस कर के रखें उसके बाद नीचे आपको रिमूव का ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करें ! आपके क्लिक करते ही उस यूजर के आइकॉन होम स्क्रीन से हट जाएगा !
(by:-नूर आलम अंसारी )
please follow me
How to send a message without opening WhatsApp, know the shortcut method: -------
Technical Noor: - Whatsapp is one such app. Today everyone uses it, whether they are children or old! whatsapp is being used the most for video calling nowadays, in this lockdown, students are also completing their home work through WhatsApp too!
Here's how to use chat shortcuts -
1. First you have to open the whatsapp app on your mobile!
2. Now you have to press the icon of the user from whom you chat the most!
3. After pressing the user icon, you will see three dots in the right site, now click on it! After clicking there you will see the icon of "Add Chat Shortcut"
4. Click on the icon of the add chat shortcut, after clicking, an option of add will appear in front of you. When you click on it, your user's whatsapp will come to your home screen.
5. If you ever want to remove that user from the home screen, then you can do that too, for this you have to press and hold on that home screen chat, after that you will get the option to remove below, click on it! The icon of that user will be removed from the home screen as soon as you click!
(by: - Noor Alam Ansari)
please follow me
मंगलवार, 8 सितंबर 2020
चार कैमेरा वाला मोबाइल poco x3 की जानिए इसमे क्या खास है और कीमत कितनी है Know the four camera mobile poco x3, what is special in it and how much is the price ----- The company had earlier introduced the Poco X2 smartphone globally at this year's launch! Now the company copo has launched the best of x series smartphone poco X3
चार कैमेरा वाला मोबाइल poco x3 की जानिए इसमे क्या खास है और कीमत कितनी है -----
कंपनी ने इससे पहले poco X2 स्मार्टफोन को इस साल की सुरुवात में ही ग्लोबली पेश किया था ! अब कंपनी copo ने x सिरीज़ के बेस्ट स्मार्टफ़ोन poco X3 को लॉन्च कर दिया है
poco X3 की स्पेसिफिकेशन -----
poco X3 स्मार्टफ़ोन में Dybamicswtich फीचर से लेंस 6.67 इंच का फुल hd प्लस डिस्प्ले है ,जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है ! इसमें snapdragon 732G प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है ! यह स्मार्टफोन android 10 पर आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है ! इसमे 64MP का कैमरा दिया है 13mp का वाइड एंगल लेंस , 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस भी मौजूद है और फ्रंट में 20MP का सेल्फी समीर दिया गया है !
इसमें wifi, ब्लॉटूथ, 4G, GPS, IR ब्लास्टर ,नफ़्स,3.5MM हेडफोन जैक और USB टाइप C -पार्ट जैसे फीचर दिए गए हैं इसके अलावा इसकी बैटरी 5160mAh की दी गई है ! poco X3 स्मार्टफोन 6GB रैम + 64GB स्टोरेज दिया गया है इसकी कीमत 19900 से 23400 रुपये के अंदर ही है
(BY- TECHNICAL NOOR)
PLEASE FOLLOW ME
Know the four camera mobile poco x3, what is special in it and how much is the price -----
The company had earlier introduced the Poco X2 smartphone globally at this year's launch! Now the company copo has launched the best of x series smartphone poco X3
Specification of poco X3 -----
The poco X3 smartphone features a 6.67-inch full HD Plus display with a Dybamicswtich feature, which has a refresh rate of 120Hz! Snapdragon 732G processor is supported in it! This smartphone works on the MIUI 12 operating system based on android 10! It has a 64MP camera, a 13MP wide angle lens, a 2MP depth sensor and a 2MP macro lens, and a 20MP selfie review is given in the front!
It has features such as wifi, Bluetooth, 4G, GPS, IR blaster, nafs, 3.5mm headphone jack and USB Type C -part, apart from this, its battery is given 5160mAh! poco x3 smartphone has been given 6GB RAM + 64GB storage, its price is only from 19900 to 23400 rupees.
(BY- TECHNICAL NOOR)
सोमवार, 7 सितंबर 2020
अगर आप whatsapp में प्राइवेट चैटिंग करते हैं तो जानिए अपने प्राइवेट चैट को किस तरह छिपाएं --If you are private chatting in whatsapp, then know how to hide your private chat -
By: Technical Noor
अगर आप whatsapp में प्राइवेट चैटिंग करते हैं तो जानिए अपने प्राइवेट चैट को किस तरह छिपाएं --
आपके whatsapp में अगर कोई पर्सनल सीक्रेट चैट है और आप चाहते हैं कि उसे कोई नही देखे तो आपको करना होगा कुछ सैटिंग जिससे आपका पर्सनल चैट कोई नहीं देख सकता है
आईफोन में कैसे छिपाएं whatsapp चैट
सबसे पहले आपको अपने whatsapp को ओपन करना होगा उसके बाद whatsapp के चैट में जाना होगा फिर आप जिस चैट को छिपाना चाहते हैं उस पर राइट स्वाइप करना होगा इसके बाद आपको एक आर्काइव का ऑप्शन मिलेगा उस आइकॉन पर क्लिक करें आपके क्लिक करते ही आपका वो पर्सनल चैट छिप जाएगा जिसे आप छिपाना चाहते हैं
एंड्राइड में कैसे छिपाएं whatsapp चैट ?
सबसे पहले आपको whatsapp को open करना है फिर आप जिस भी चतब को छिपाना चाहते हैं उस चैट जाएं और चैट को थोड़ी देर तक प्रेस करें फिर ऊपर आपको ऑप्शन मिलेगा आर्काइव का आप उस पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपका पर्सनल चैट जिसे आप छिपाना चाहते थे वो छिप जाएगा
(Noor Alam Ansari)
रविवार, 6 सितंबर 2020
whatsapp में ऐड हुवा नया फ़ीचर जिससे आपका चैटिंग होगा और भी मजेदार
by;- noor alam ansari
whatsapp में ऐड हुवा नया फ़ीचर जिससे आपका चैटिंग होगा और भी मजेदार
___
technical noor
व्हाट्सएप में एक फीचर है जिसके जरिये चैटिंग काफी मजेदार हो सकती है ! इसमें फ़ोटो पर इमोजी एड कर सकते हैं और टेक्स्ट भी लिख सकते हैं ! आप अब इसमें ही वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं !
इस्तेमाल कैसे करें
सब से पहले आप को व्हाट्सएप ऐप्प को ओपन करना है फिर किसी के चैटिंग विंडो को ओपन करें
फिर आपको कैमेरा का आइकॉन दिखेगा आप उसे ओपन करें फिर किसी फ़ोटो को सेलेक्ट करें ! सेलेक्ट किये हुवे फ़ोटो के ऊपर राइट साइट में आप को स्टीकर , इमोजी एड करने का ऑप्शन मिलेगा आप उन पर क्लिक करके स्टीकर और इमोजी को ऐड कर सकते हैं और उसी के बगल में टेक्स्ट का भी ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करके कुछ भी टेक्स्ट लिख सकते हैं
" IN ENGLISH LANGUAGE"
whatsapp में ऐड हुवा नया फ़ीचर जिससे आपका चैटिंग होगा और भी मजेदार
बुधवार, 4 सितंबर 2019
इमोशंस की दुनिया – कुछ अधूरी सी शायरियाँ
💔 इमोशंस की दुनिया – कुछ अधूरी सी शायरियाँ लेखक: Shayari With Noor ज़िंदगी एक किताब की तरह होती है, हर पन्ना कोई नया जज़्बा, को...
-
तेरे ख्यालों में ही खो जाना अच्छा लगता है, तेरी बातों में ही मुस्कुराना अच्छा लगता है। मोहब्बत की राहें आसान तो नहीं, पर तुझसे हर रिश्ता निभ...
-
WhatsApp में अपने किस से कितनी बात की है ऐसे पता चलेगा - आज हम जानेगें के व्हाट्सएप्प के एक ऐसे फीचर्स के बारे में जो शायद आपक...
-
सच्ची मित्रता का महत्व एक गाँव में दो दोस्त, रामू और श्यामू, रहते थे। दोनों बचपन से साथ खेलते और पढ़ते थे। रामू बहुत समृद्ध था...