अगर आप whatsapp में प्राइवेट चैटिंग करते हैं तो जानिए अपने प्राइवेट चैट को किस तरह छिपाएं --If you are private chatting in whatsapp, then know how to hide your private chat -
By: Technical Noor
अगर आप whatsapp में प्राइवेट चैटिंग करते हैं तो जानिए अपने प्राइवेट चैट को किस तरह छिपाएं --
आपके whatsapp में अगर कोई पर्सनल सीक्रेट चैट है और आप चाहते हैं कि उसे कोई नही देखे तो आपको करना होगा कुछ सैटिंग जिससे आपका पर्सनल चैट कोई नहीं देख सकता है
आईफोन में कैसे छिपाएं whatsapp चैट
सबसे पहले आपको अपने whatsapp को ओपन करना होगा उसके बाद whatsapp के चैट में जाना होगा फिर आप जिस चैट को छिपाना चाहते हैं उस पर राइट स्वाइप करना होगा इसके बाद आपको एक आर्काइव का ऑप्शन मिलेगा उस आइकॉन पर क्लिक करें आपके क्लिक करते ही आपका वो पर्सनल चैट छिप जाएगा जिसे आप छिपाना चाहते हैं
एंड्राइड में कैसे छिपाएं whatsapp चैट ?
सबसे पहले आपको whatsapp को open करना है फिर आप जिस भी चतब को छिपाना चाहते हैं उस चैट जाएं और चैट को थोड़ी देर तक प्रेस करें फिर ऊपर आपको ऑप्शन मिलेगा आर्काइव का आप उस पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपका पर्सनल चैट जिसे आप छिपाना चाहते थे वो छिप जाएगा
(Noor Alam Ansari)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें