WhatsApp को हैकिंग से कैसे बचाएँ
Technical Noor:- Whatsapp आज कल कौन नही चलाता है ! बच्चों से ले कर बूढ़ों तक सभी whatsapp का इस्तेमाल करते हैं व्हाट्सएप्प के यूजर भी बहुत है अब whatsapp पर हैकिंग का खतरा भी बढ़ रहा है ! whatsapp को सेक्यूर रखने के लिए आपको कुछ सेटिंग है जो आपको फॉलो करना होगा ! इस सेटिंग से आपके व्हाट्सएप्प को कोई भी हैक नही कर सकता है !
Whatsapp में इस तरह से करें सेटिंग -
सबसे पहले आपको अपना whatsapp को ओपन कर लेना है
Whatsapp को ओपन करने के बाद राइट साइट में तीन डॉट दिखेगा उस पर क्लिक करें
तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको राइट साइट में नीचे सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा अब आप उस पर क्लिक कर दें !
सेटिंग में क्लिक करने के बाद आपको account का ऑप्शन मिलेगा उसे ओपन करें
Account को ओपन करने के बाद आपको Two-step verification का ऑप्शन मिलेगा उस पर अब क्लिक करें !
Two-step verification पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर छः अंक का कोई पिन डालना है ! पिन डालने के बाद enable पर क्लिक कर दें क्लिक करने के बाद आपका व्हाट्सएप्प सेक्यूर हो जायेगा ! (By- Noor Alam Ansari ). Please follow me (IN ENGLISH)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें