सोमवार, 2 दिसंबर 2019

G.k in hindi | sawal jawab || interesting g.k 10th question || noor al...


https://youtu.be/-q8fKH2ChIY

किया होगया है हिंदुस्तानियों को

हैदराबाद के इस ब्लात्कार के कांड से पूरे हिंदुस्तान में सदमा छाया हुआ है। जिन लोगों ने भी ये घिनोनी काम को किया है । उसे बीच सड़क पर फाँसी दी जाय। किया उन चारों के घर मे माँ बहन नही था । जो ऐसी गंदी काम को किया । 

एक महिला की सामुहिक बलात्कार हवस हैदराबाद में

हैदराबाद: एक महिला पशुचिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या की जांच कर रही पुलिस ने सोमवार को पूछताछ के लिए जघन्य अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों को हिरासत में लेने की मांग की, यहां तक ​​कि तेलंगाना के कुछ हिस्सों में आरोपियों के लिए मौत की सजा का विरोध जारी रहा।
https://youtu.be/-q8fKH2ChIY पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि साइबरबाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के लिए शादनगर में एक अदालत में याचिका दायर की।
अधिकारी ने कहा कि वे जांच समयबद्ध तरीके से पूरी करेंगे।
तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक एम महेन्द्र रेड्डी, जिन्होंने रविवार रात मामले की प्रगति की समीक्षा की, ने पुलिस अधिकारियों को जांच के समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
अधिकारी ने यह भी कहा कि वे चार अभियुक्तों की कोशिश के लिए एक फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना के लिए कानून मंत्रालय से अनुरोध करने की प्रक्रिया में थे।

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019

प्यार का इजहार

. प्यार का इज़हार

एक दिन मैं उसी के बारे में सोच रहा था ! ओर फिर मैंने उसके दिए हुए नंबर पर कॉल किया ओर फ़ोन उसी ने उठाई फिर मैंने उससे बात किया ! वो बोली  कौन हो फिर मैं ने अपना नाम बताया तो वो हँसने लगी ! बोली बोलो किया हुवा ! हम ने उसे बोला बस यूँ ही कैसी हो तुम ? वो बोली मैं ठीक हूँ ! तुम अपना बताओ तुम कैसे हो ! मैंने भी बोला मैं भी ठीक हूँ !  फिर मैंने उसे बताया की कटिहार से आने के बाद मैं तुम्हें देखा नही हूँ ! तो अजीब से लग रहा है ! किया हम दोनों मिल सकते हैं ! वो बोली ठीक है ! मैं भी तुम से मिलना चाहती हूँ ! फिर हम ने बगीचे में मिलने को कहा उसे ! वो बोली ठीक है मैं आती हूँ ! मैं बगीचे में पहुँच गया ओर मैं उसका इंतज़ार करने लगा ! फिर थोड़ी देर में वो बगीचे में आई ! जब मैं उसे देखा तो मुझे बहुत सुकून मिला ! वो मुझे अपने सामने देख कर मुस्कुराने लगी ! फिर हम दोनों बातें करने लगे !     मैंने उसे अपनी दिल की बात बता दी ! मेरी बात वो सुनकर बोली मैं भी तुम्हें पसंद करती हूँ ! मगर मैं तुम्हें नही बता पाई ! मैं तुम को पहली बार जब मेले में देखा था ! तब से ही मैं तुम्हें पसंद करती  हूँ ! उसका बात सुनकर  मैं बहुत खुश हुवा ! मैंने अपनी हर बात उसे बताई ! मुझे सिर्फ तुम को ही देखने का दिल करता है ! मुझे तुम से प्यार हो गया है रेशमी ! वो भी बोली मैं भी तुम को हर पल देखना चाहती हूँ ! अब हम दोनो के  बीच प्यार हो गया था !
       

छोटे कदम, बड़ी मंज़िल

छोटे कदम, बड़ी मंज़िल भाग 1: सपना और सच्चाई किसी छोटे से गाँव में एक लड़का रहता था— अर्जुन । वह गरीब था लेकिन उसके सपने बड़े थे।...