सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
       " HAPPY FRIENDSHIP DAY "
 Hi friends, 
--:I m Noor Alam Ansari. 
--:I m a blog writer and            content writer. 
--:I m also logo and graphics     designer. 
Special for friends:----
Dil me ek shor sa  ho raha hai, 
Bin aap  ke dil bor sa ho raha hai, 
Bahut kam  yaad karte ho aap mujhe,
Kahin aisa to nahi ki----- ye dosti ka rista kamjor  ho raha hai,.


---------------Noor HYDRABADI 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक गाँव में एक युवक था जिसका नाम आदित्य था।

एक गाँव में एक युवक था जिसका नाम आदित्य था। उसका आदर्श चरित्र और ईमानदारी के कारण गाँववाले उसे पसंद करते थे। एक दिन, गाँव में एक रहस्यमय मुद्दा सामने आया।गाँव के प्रमुख ने सभी गाँववालों को सभी संबंधित विवाद को हल करने के लिए एक सभा बुलाई। वहां आदित्य भी मौजूद था। सभा में एक अजीब सी तनाव था, और रहस्यमय तरीके से गाँव के सभी लोग इसमें शामिल थे।विवाद की जड़ एक बड़े धनाढ्य व्यापारी के साथ थी, जिसने गाँववालों के साथ नैतिक अनैतिकता का आरोप लगाया था। सभी को इस आरोप के लिए चरित्रमान रखने का आदान-प्रदान करना था।आदित्य ने इस स्थिति को समझते हुए अपने आदर्शों के लिए खड़ा होने का निर्णय लिया और अपने साक्षात्कार के दौरान एक रहस्यमय तथ्य को उजागर किया।समझदारी और सटीकता से आदित्य ने सबूत प्रस्तुत किए और यह सिद्ध किया कि आरोप अनधिकृत था। सभी ने आदित्य की सामर्थ्यवर्धन की सराहना की और गाँव में नैतिकता और इमानदारी के महत्व को फिर से महसूस किया।इसके परिणामस्वरूप, गाँव में सब फिर से एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर रहने लगे और वहां की सामाजिक सजगता में सुधार हुआ। आदित्य की सच्चाई ने न केवल गाँववालों के

WhatsApp में अपने किस से कितनी बात की है ऐसे पता चलेगा -(You will know how much you have talked to someone in WhatsApp) -

WhatsApp  में अपने किस से कितनी  बात की है ऐसे पता चलेगा - आज हम जानेगें के व्हाट्सएप्प के एक ऐसे फीचर्स के बारे में जो शायद आपको मालूम नहीं होगा ! आपने अपने व्हाट्सएप्प में किस से कितना बात किये हैं  चाहे वो voice calling हो या video calling हो या फिर chetting हो वो अब आप आसानी से जान सकते हैं ! बस आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा !  1. सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप्प को ओपन करना होगा ।  2. व्हाट्सएप्प को ओपन करने के बाद आपको राइट साइट में तीन डॉट दिखेगा आप उस पर  क्लिक करें । 3. तीन डॉट पर क्लिक  करने के बाद अब आपको राइट साइट में ही नीचे कि तरफ setting का ऑप्शन मिलेगा आप अब उस पर क्लिक करें । 4. सैटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको  अब  DATA AND STORAGE USEGE पर क्लिक करना होगा । 5. अब आपको STOREGE USAGE का ऑप्शन मिलेगा  आप उस पर क्लिक करें  6. अब आपको यहाँ पर व्हाट्सएप्प यूजर ने कितना storege space ले रखा है आपको वो सब दिखेगा । 7. अब आपको यहाँ पर contect name पर क्लिक करना होगा जिस contect यूजर की डिटेल्स आप जानना चाहते हैं । जैसे ही आप उस contect na

करवा चौथ स्पेशल- प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के लिए रखा व्रत:-

करवा चौथ स्पेशल- प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के लिए रखा व्रत:- पूरे भारत में करवा चौथ का त्यौहार हर सुहागिन के लिए भावनाओं और परम्पराओं से जुड़ा हुआ दिन है जो बहुत ही खास होता है। विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा निक जोनस से शादी करने के बाद लॉस एंजेलिस शिफ्ट हो गयी हैं और अपना अधिकतर समय भी वो वहीँ बिताती है। प्रियंका दिल से पूरी भारतीय है और अपनी परम्पराओं को बिलकुल भी नहीं भूली हैं, वो हर भारतीय त्यौहार अपने पति के साथ मनाती हैं और इन अवसरों पर अपनी तस्वीरें भी रेगुलर शेयर करती रहती हैं।  वो विदेश में रहते हुए भी कोई भी त्यौहार मनाना मिस नहीं करती हैं और हर भारतीय परंपरा का पालन करती है।  4 नवम्बर को करवा चौथ था और बॉलीवुड ही नहीं सभी भारतीय पत्नियों ने अपने पति की लम्बी उम्र के लिए उपवास रखा था और साथ ही इस त्यौहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया भी था।   प्रियंका चोपड़ा ने इस करवा चौथ के इवेंट को इन्स्टाग्राम के जरिये बहुत ही खुबसूरत पोस्ट के जरिये साझा किया जिसमें उनके हाथ में पारंपरिक पूजा की थाली थी और लाल साड़ी पहने हुए वो बहुत ही