सोमवार, 16 सितंबर 2019

पेट को कम करने के घरेलू उपाय

पेट को कम करने के घरेलू उपाय

लोग अक्सर अपने मोटापा को लेकर बहुत परेसान रहते हैं ! क्योंकि कोई फिट रहना चाहता है ! मगर लोगों को सेहतमंद व फिट रखने में उनके आहार की अहम भूमिका होती है ! व्यस्त होने के कारण लोगों की शारिरिक गतिविधि दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है ! जिसकी वजह से ली गई कैलोरी फैट में तब्दील होकर आप के पेट के आस पास के हिस्सों  में नजर आने लगता है !
इसी कारण से आप का मोटापा बढ़ता जाता है ! मोटापा कम करने के लिए कुछ घरेलू उपाय है जिनकी मदत से आप अपने मोटापा को काम कर सकते हैं!

खाना कम - कम खाएं
खाना जब आप खाएं तो कम -कम खाएं ! हर दो या तीन घण्टे के बाद कुछ न कुछ खाते रहें ! इससे शरीर का मेटाबोलिज्म ठीक रहता है औऱ इससे ऊर्जा का स्तर भी बना रहता है ! आप अपने खाना में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाये ! ये हजम होने में थोड़ा समय लगता है और इससे पेट भरा हुवा लगता है ! आप अपने खाने में उबला हुवा अंडे का सफेद वाला हिस्सा ,दूध,दही,मछली,और सब्जियां खाएं ये फैट फ्री है !
इससे आपके बॉडी को सिलिम और फिट बनाएगा !

खाना खाने के बाद तुरंत पानी न पियें
खाना खाने के बाद पानी न पिये ! अक्सर लोग खाना खाने के बाद बहुत सारा पानी पी लेता है जो पेट बाहर निकल ने का मुख्य कारण में से  एक है ! खाना खाने से पहले पानी पीलें या फिर खाना खाने के एक दो घंटा बाद ही पानी पियें ! अगर खाना खाने के समय पियास लग जाए तो आप थोड़ा पानी पियें वो भी हल्का गुनगुना  हुवा !
शहद के फायदे
यह मोटापा कम करने में भी कारगर है ! रोजाना सुबह गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पियें ! नियमित रूप से इस प्रकिर्या को अपनाने से आपको जल्द ही असर दिखाई देने लगेगा !
ग्रीन टी पियें
अगर आप चाय पीने के बहुत सौकीन हैं , तो आप दूध की चाय के बजाय एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर ग्रीन टी  या फिर ब्लैक टी पियें ! इसमें थायनाइन नामक एमिनो एसिड होता है जो मस्तिष्क में ऐसे केमिकल का स्राव करता है और आपकी भूख पर कन्ट्रोल करता है !
MORNING वाक करें
MORNING वाक करने से पेट के अंदर के जो भी फैट है कम होने लगता है ! मॉर्निंग वाक हर दिन करना चाहिए ! इससे आप का बॉडी भी फिट रहेगा ओर आप के पेट को भी नियंत्रण रखता है !   
नींद पूरी करें
आप को रात में खाना खाने के बाद कम से कम 6 से 7 घंटे की नींद लेनी चाहिए ! इससे आप के पेट की चर्बी कम होने लगता है ! अगर आप की नींद पूरी नही होती है  तो तनाव बढ़ाने वाला हॉर्मोन्स रिलीज़ होता है ! जो आपको खाने के लिए प्रेरित करते हैं ! जिससे पेट की चर्बी भी बढ़ती है ! इस लिए आप अपनी नींद पूरी करें इससे आप फिट रहेंगे !
निम्बू का इस्तेमाल करें
अगर आप निम्बू का सेवन नियमित रूप से सुबह हर रोज करेंगें तो आप का पेट कम होता हुवा दिखेगा ! सुबह -सुबह निम्बू पानी पिये ! इससे आप के पेट में जो भी चर्बी है वो कम हो जाता है !

सलाद खाएं और वजन घटाएं
आप अपना वजन कम कर ने के लिए सलाद का उपयोग करें ! क्यों की सलाद में विटामिन और सभी पोष्टिक तत्व पाएं जाते हैं ! और सलाद आप को अनेक बीमारी से भी बचाता है ! सलाद में आप खाएं जैसे:- प्याज,हरीमिर्च , अदरक, टमाटर, बंदगोभी, खीरा, निम्बू, मूली, गाजर, आदि !
अगर आप कम फैट वाले फल खाना चाहते हैं तो आप अमरूद, सेब , संतरा, मौसमी आदि खाएं !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Emotional Shayari दिल की वह आवाज़ होती है जो शब्दों में ढलकर सीधा दिल को छू जाती है।

1. कुछ रिश्ते यूँ ही ख़ामोशी में बिखर जाते हैं, लोग सच नहीं… बस बहाने बदल जाते हैं। 2. दिल की दुनिया में कुछ भी हमेशा नहीं रहता,...