सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पेट को कम करने के घरेलू उपाय

पेट को कम करने के घरेलू उपाय

लोग अक्सर अपने मोटापा को लेकर बहुत परेसान रहते हैं ! क्योंकि कोई फिट रहना चाहता है ! मगर लोगों को सेहतमंद व फिट रखने में उनके आहार की अहम भूमिका होती है ! व्यस्त होने के कारण लोगों की शारिरिक गतिविधि दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है ! जिसकी वजह से ली गई कैलोरी फैट में तब्दील होकर आप के पेट के आस पास के हिस्सों  में नजर आने लगता है !
इसी कारण से आप का मोटापा बढ़ता जाता है ! मोटापा कम करने के लिए कुछ घरेलू उपाय है जिनकी मदत से आप अपने मोटापा को काम कर सकते हैं!

खाना कम - कम खाएं
खाना जब आप खाएं तो कम -कम खाएं ! हर दो या तीन घण्टे के बाद कुछ न कुछ खाते रहें ! इससे शरीर का मेटाबोलिज्म ठीक रहता है औऱ इससे ऊर्जा का स्तर भी बना रहता है ! आप अपने खाना में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाये ! ये हजम होने में थोड़ा समय लगता है और इससे पेट भरा हुवा लगता है ! आप अपने खाने में उबला हुवा अंडे का सफेद वाला हिस्सा ,दूध,दही,मछली,और सब्जियां खाएं ये फैट फ्री है !
इससे आपके बॉडी को सिलिम और फिट बनाएगा !

खाना खाने के बाद तुरंत पानी न पियें
खाना खाने के बाद पानी न पिये ! अक्सर लोग खाना खाने के बाद बहुत सारा पानी पी लेता है जो पेट बाहर निकल ने का मुख्य कारण में से  एक है ! खाना खाने से पहले पानी पीलें या फिर खाना खाने के एक दो घंटा बाद ही पानी पियें ! अगर खाना खाने के समय पियास लग जाए तो आप थोड़ा पानी पियें वो भी हल्का गुनगुना  हुवा !
शहद के फायदे
यह मोटापा कम करने में भी कारगर है ! रोजाना सुबह गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पियें ! नियमित रूप से इस प्रकिर्या को अपनाने से आपको जल्द ही असर दिखाई देने लगेगा !
ग्रीन टी पियें
अगर आप चाय पीने के बहुत सौकीन हैं , तो आप दूध की चाय के बजाय एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर ग्रीन टी  या फिर ब्लैक टी पियें ! इसमें थायनाइन नामक एमिनो एसिड होता है जो मस्तिष्क में ऐसे केमिकल का स्राव करता है और आपकी भूख पर कन्ट्रोल करता है !
MORNING वाक करें
MORNING वाक करने से पेट के अंदर के जो भी फैट है कम होने लगता है ! मॉर्निंग वाक हर दिन करना चाहिए ! इससे आप का बॉडी भी फिट रहेगा ओर आप के पेट को भी नियंत्रण रखता है !   
नींद पूरी करें
आप को रात में खाना खाने के बाद कम से कम 6 से 7 घंटे की नींद लेनी चाहिए ! इससे आप के पेट की चर्बी कम होने लगता है ! अगर आप की नींद पूरी नही होती है  तो तनाव बढ़ाने वाला हॉर्मोन्स रिलीज़ होता है ! जो आपको खाने के लिए प्रेरित करते हैं ! जिससे पेट की चर्बी भी बढ़ती है ! इस लिए आप अपनी नींद पूरी करें इससे आप फिट रहेंगे !
निम्बू का इस्तेमाल करें
अगर आप निम्बू का सेवन नियमित रूप से सुबह हर रोज करेंगें तो आप का पेट कम होता हुवा दिखेगा ! सुबह -सुबह निम्बू पानी पिये ! इससे आप के पेट में जो भी चर्बी है वो कम हो जाता है !

सलाद खाएं और वजन घटाएं
आप अपना वजन कम कर ने के लिए सलाद का उपयोग करें ! क्यों की सलाद में विटामिन और सभी पोष्टिक तत्व पाएं जाते हैं ! और सलाद आप को अनेक बीमारी से भी बचाता है ! सलाद में आप खाएं जैसे:- प्याज,हरीमिर्च , अदरक, टमाटर, बंदगोभी, खीरा, निम्बू, मूली, गाजर, आदि !
अगर आप कम फैट वाले फल खाना चाहते हैं तो आप अमरूद, सेब , संतरा, मौसमी आदि खाएं !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक गाँव में एक युवक था जिसका नाम आदित्य था।

एक गाँव में एक युवक था जिसका नाम आदित्य था। उसका आदर्श चरित्र और ईमानदारी के कारण गाँववाले उसे पसंद करते थे। एक दिन, गाँव में एक रहस्यमय मुद्दा सामने आया।गाँव के प्रमुख ने सभी गाँववालों को सभी संबंधित विवाद को हल करने के लिए एक सभा बुलाई। वहां आदित्य भी मौजूद था। सभा में एक अजीब सी तनाव था, और रहस्यमय तरीके से गाँव के सभी लोग इसमें शामिल थे।विवाद की जड़ एक बड़े धनाढ्य व्यापारी के साथ थी, जिसने गाँववालों के साथ नैतिक अनैतिकता का आरोप लगाया था। सभी को इस आरोप के लिए चरित्रमान रखने का आदान-प्रदान करना था।आदित्य ने इस स्थिति को समझते हुए अपने आदर्शों के लिए खड़ा होने का निर्णय लिया और अपने साक्षात्कार के दौरान एक रहस्यमय तथ्य को उजागर किया।समझदारी और सटीकता से आदित्य ने सबूत प्रस्तुत किए और यह सिद्ध किया कि आरोप अनधिकृत था। सभी ने आदित्य की सामर्थ्यवर्धन की सराहना की और गाँव में नैतिकता और इमानदारी के महत्व को फिर से महसूस किया।इसके परिणामस्वरूप, गाँव में सब फिर से एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर रहने लगे और वहां की सामाजिक सजगता में सुधार हुआ। आदित्य की सच्चाई ने न केवल गाँववालों के

WhatsApp में अपने किस से कितनी बात की है ऐसे पता चलेगा -(You will know how much you have talked to someone in WhatsApp) -

WhatsApp  में अपने किस से कितनी  बात की है ऐसे पता चलेगा - आज हम जानेगें के व्हाट्सएप्प के एक ऐसे फीचर्स के बारे में जो शायद आपको मालूम नहीं होगा ! आपने अपने व्हाट्सएप्प में किस से कितना बात किये हैं  चाहे वो voice calling हो या video calling हो या फिर chetting हो वो अब आप आसानी से जान सकते हैं ! बस आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा !  1. सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप्प को ओपन करना होगा ।  2. व्हाट्सएप्प को ओपन करने के बाद आपको राइट साइट में तीन डॉट दिखेगा आप उस पर  क्लिक करें । 3. तीन डॉट पर क्लिक  करने के बाद अब आपको राइट साइट में ही नीचे कि तरफ setting का ऑप्शन मिलेगा आप अब उस पर क्लिक करें । 4. सैटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको  अब  DATA AND STORAGE USEGE पर क्लिक करना होगा । 5. अब आपको STOREGE USAGE का ऑप्शन मिलेगा  आप उस पर क्लिक करें  6. अब आपको यहाँ पर व्हाट्सएप्प यूजर ने कितना storege space ले रखा है आपको वो सब दिखेगा । 7. अब आपको यहाँ पर contect name पर क्लिक करना होगा जिस contect यूजर की डिटेल्स आप जानना चाहते हैं । जैसे ही आप उस contect na

करवा चौथ स्पेशल- प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के लिए रखा व्रत:-

करवा चौथ स्पेशल- प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के लिए रखा व्रत:- पूरे भारत में करवा चौथ का त्यौहार हर सुहागिन के लिए भावनाओं और परम्पराओं से जुड़ा हुआ दिन है जो बहुत ही खास होता है। विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा निक जोनस से शादी करने के बाद लॉस एंजेलिस शिफ्ट हो गयी हैं और अपना अधिकतर समय भी वो वहीँ बिताती है। प्रियंका दिल से पूरी भारतीय है और अपनी परम्पराओं को बिलकुल भी नहीं भूली हैं, वो हर भारतीय त्यौहार अपने पति के साथ मनाती हैं और इन अवसरों पर अपनी तस्वीरें भी रेगुलर शेयर करती रहती हैं।  वो विदेश में रहते हुए भी कोई भी त्यौहार मनाना मिस नहीं करती हैं और हर भारतीय परंपरा का पालन करती है।  4 नवम्बर को करवा चौथ था और बॉलीवुड ही नहीं सभी भारतीय पत्नियों ने अपने पति की लम्बी उम्र के लिए उपवास रखा था और साथ ही इस त्यौहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया भी था।   प्रियंका चोपड़ा ने इस करवा चौथ के इवेंट को इन्स्टाग्राम के जरिये बहुत ही खुबसूरत पोस्ट के जरिये साझा किया जिसमें उनके हाथ में पारंपरिक पूजा की थाली थी और लाल साड़ी पहने हुए वो बहुत ही